पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है राज्य सरकार शिक्षा माफियाओं को संरक्षण दे रही है।
साथ ही, उन्होंने अपने कार्यकाल को बेहतर बताया है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘हमारे महीनों का सुनहरा कार्यकाल जिसमें पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से युवाओं को लाख से अधिक नौकरियां दी गयी, वह बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का स्वर्णिम काल था।
अब नीतीश-भाजपा सरकार ने डेढ़ महीने में ही साल के पुराने कारनामों को दोहराते हुए नक़ल माफिया को इतना प्रोत्साहन दे दिया कि BPSC शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में प्रतियोगी परीक्षाओं के विश्व इतिहास में प्रथम बार में ही बतायी जा रही है।
और तो और पेपर लीक कराने वाले नकल माफिया को बचाने के लिए इनके वरिष्ठ मंत्री प्रशासन पर दबाव बना रहे है। पुलिस को फोन कर रहे मंत्रियों का नाम- बूझों तो जाने?’
वैसे भी जब से नीतीश कुमार की जदयू ने राजद से नाता तोड़ा है, तब से वह यही प्रचार कर रहे हैं कि इन 17 महीनों में नीतीश से ज्यादा बेहतर काम उन्होंने और उनकी पार्टी ने किया है।
बता दें कि जैसे ही जदयू से उनकी पार्टी का ब्रेकअप हुआ था उन्होंने एक रथयात्रा निकालकर अपनी और अपनी पार्टी का गुणगान घूम-घूम कर किया था।
अब चूंकि चुनाव सिर पर आ गये है तो वह अपने कार्य और अपनी कार्यशैली को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
शाहजहां के भाई और अन्य की आज होगी कोर्ट में पेशी, सीबीआई मांग सकती है रिमांड

