Tariff:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टैरिफ के कारण अमेरिका-चीन के बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच कई चीनी इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स भारतीय कंपनियों को 5% तक की छूट ऑफर कर रहे हैं।
ऐसे में इंडियन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स मांग को बढ़ाने के लिए इस डिस्काउंट का कुछ हिस्सा कंज्यूमर को पास कर सकते हैं।
इस कदम से भारत में टीवी, फ्रिज, स्मार्टफोन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान सस्ते हो सकते हैं। इकोनॉमिक टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट छापी है।
Tariff: चीनी मैन्युफैक्चरर्स को डिमांड कम होने की चिंताः
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रेड वॉर से अमेरिका में चीन से आने वाला सामान महंगा हो जाएगा, इससे डिमांड में कमी आ सकती है।
डिमांड की कमी की चिंता चीनी कॉम्पोनेंट मैन्युफैक्चरर्स पर दबाव बढ़ा रही है। ऐसे में डिमांड को बढ़ाने के लिए ये मैन्युफैक्चरर्स भारतीय कंपनियों को डिस्काउंट दे रहे हैं।
Tariff: इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आयात करता है भारतः
चीन से भारत सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आयात करता है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेलीविजन, पावर सप्लाइज और इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स शामिल हैं। 2022 में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आयात की वैल्यू 30.63 बिलियन डॉलर थी।
Tariff: टैरिफ टाइमलाइन: अमेरिका Vs चीन
- 2 अप्रैल, 2025: अमेरिका ने चीन पर कुल 54% (20%+34%) टैरिफ लगाया। चीन अमेरिका पर 67% टैरिफ लगाता था।
- 4 अप्रैल, 2025: चीन ने जवाबी कार्रवाई में अमेरिका पर 34% टैरिफ लगा दिया। कुल टैरिफ (67%+34%) 101% हो गया।
- 8 अप्रैल, 2025: डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- चीन ने 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो वो 50% एडिशनल टैरिफ लगाएंगे।
- 9 अप्रैल, 2025: चीन ने टैरिफ वापस लेने से इनकार कर दिया और उसपर कुल टैरिफ बढ़कर 104% (54%+50%) हो गया।
- 9 अप्रैल, 2025: अमेरिकी टैरिफ के जवाब में चीन ने भी 50% टैरिफ लगा दिया। कुल टैरिफ 151% (101%+50%) हो गया।
- 9 अप्रैस, 2025: अमेरिका ने चीनी आयात पर एडिशनल 21% टैरिफ लगा दिया। चीन पर कुल टैरिफ बढ़कर 125% हो गया।
Tariff: टैरिफ बढ़ने से चीनी सामान अमेरिका में महंगा हो जाएगाः
चीन पर 125% टैरिफ लगाने का आसान भाषा में मतलब है कि चीन में बना 100 डॉलर का सामान अब अमेरिका में जाकर 225 डॉलर का हो जाएगा। अमेरिका में चीनी सामानों के मंहगे होने से उसकी डिमांड घटेगी और बिक्री कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Donald Trump Tariff: भारत पर टैरिफ 27% से घटाकर 26% किया, जानें फैसले की वजह
