Sushmita Sen : सुष्मिता सेन की ऐतिहासिक जीत को 31 साल पूरे, शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें और भावुक संदेश [Sushmita Sen completes 31 years of her historic win, shares throwback photos and emotional message]

2 Min Read

Sushmita Sen :

मुंबई, एजेंसियां। 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला सुष्मिता सेन ने अपनी ऐतिहासिक जीत के 31 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है। 21 मई 1994 को फिलीपींस के मनीला में मिली इस जीत को याद करते हुए सुष्मिता ने कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “एक 18 साल की भारतीय लड़की को ब्रह्मांड से मिलवाया गया। ये अनुभव जीवन को परिभाषित करने वाला रहा है।”

Sushmita Sen : सुष्मिता ने ईश्वर और अपने माता-पिता को दी धन्यवाद

पोस्ट में सुष्मिता ने ईश्वर और अपने माता-पिता का धन्यवाद करते हुए लिखा कि देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए हमेशा गर्व की बात रही है। उन्होंने लिखा, “भगवान, मां, बाबा आपका धन्यवाद। भारत की पहली मिस यूनिवर्स जीत की 31वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं।” सुष्मिता की इस पोस्ट पर दीया मिर्जा, गौहर खान जैसे सेलेब्स और फैंस ने बधाई दी है। किसी ने लिखा “आपने हमें विश्वास दिलाया”, तो किसी ने कहा “आपने एक पीढ़ी को प्रेरित किया”। सुष्मिता ने अपने अनुभव को “ब्रह्मांड हमारे पक्ष में साजिश करता है” कहते हुए सभी को प्रेरित किया है।

इसे भी पढ़ें

मिस यूनिवर्स जीतकर पूरा हुआ 30 साल का सफर: सुष्मिता सेन

Share This Article
Exit mobile version