NEET मामले की जांच ED से कराने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार [Supreme Court refuses to get NEET case investigated by ED]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कोर्ट ने कहा- 8 जुलाई को सुनवाई होने दें, कोई हड़बड़ी नहीं है

नई दिल्ली, एजेंसियां। NEET UG मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज ED को केस की जांच सौंपने की मांग की गई।

जस्टिस ए. एस. ओका और जस्टिस राजेश बिंदल की वेकेशन बेंच ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होने दें। अभी कोई अर्जेंसी नहीं है।

ये सुनवाई 10 जून को सुप्रीम कोर्ट में दायर शिवानी मिश्रा समेत 10 शिकायतकर्ताओं की याचिका पर ही थी।

एडवोकेट मैथ्यूज नेदुम्पटरा ने एग्जाम में गड़बड़ियों की जांच ED को सौंपने और दोषियों पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की अपील की थी। कोर्ट ने फिलहाल इसे 8 जुलाई की सुनवाई के लिए टाल दिया है।

इसे भी पढ़ें

NEET-UG रीएग्जाम में 1563 में से 750 छात्रों ने नहीं दी परीक्षा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं