Sunny Deol:
मुंबई, एजेंसियां। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की स्टारर एक्शन फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों का इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने खलनायक ‘रणतुंगा’ का किरदार निभाया है, जिसे लेकर दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं।
Sunny Deol: रणदीप हुड्डा ने साझा किया अनुभव
फिल्म में अपने किरदार को लेकर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “खतरनाक किरदार को इतनी प्रशंसा मिलना शानदार अनुभव था। रणतुंगा के लिए मुझे मिल रहे प्यार को मैं अभी भी महसूस कर रहा हूं… इस तरह के खतरनाक किरदार को निभाना और उससे इतनी प्रशंसा मिलना वास्तव में विनम्र करने वाला है।”
Sunny Deol: सनी देओल और निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की तारीफ
रणदीप ने फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी को धन्यवाद देते हुए कहा, “इस गहरी भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने और मुझे हर कदम पर गाइड करने के लिए बहुत धन्यवाद। सनी पाजी के साथ काम करने का अनुभव बहुत बेहतरीन था। वह डाउन-टू-अर्थ और एनर्जी से भरे हुए इंसान हैं।”
Sunny Deol : सह-कलाकारों की भी की सराहना
रणदीप ने अपनी सह-कलाकारों विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मेरे सह-कलाकारों का मैं आभारी हूं, आपकी प्रतिभा और एनर्जी ने हर सीन को और भी शानदार बना दिया।”
Sunny Deol : फिल्म के बारे में
‘जाट’ एक एक्शन फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है। फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज की गई है। पहले दिन फिल्म ने 11 करोड़ से अधिक की कमाई की है, और दर्शक इसके एक्शन सीन्स और रणदीप हुड्डा के दमदार किरदार की सराहना कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें

