लगातार तीसरे दिन टॉप पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 84,881 और निफ्टी ने 25,925 का स्तर छुआ [Stock market on top for the third consecutive day, Sensex touched 84,881 and Nifty touched 25,925]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मेटल और ऑटो शेयर्स में तेजी

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार ने सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,881 और निफ्टी ने 25,925 का स्तर छुआ।

अभी सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,700 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,850 पर कारोबार कर रहा है। ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में तेजी है।

वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 8% की तेजी

वोडाफोन-आइडिया के शेयर में आज 8% की तेजी है। वोडाफोन-आइडिया ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल में 4G और 5G नेटवर्क इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए 3.6 बिलियन डॉलर यानी 30 हजार करोड़ रुपए की डील की है।

इसे भी पढ़ें

आज कारोबारी के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान में हुआ बंद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं