लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार शिखर पर, सेंसेक्स ने 78,188 का स्तर छुआ [Stock market at its peak for the second consecutive day, Sensex touched the level of 78,188]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में आज यानी 26 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,188 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 78,100 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।

हालांकि निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई नहीं बनाया है। निफ्टी 23,700 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। इससे पहले कल यानी 25 जून को सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर 67% ऊपर लिस्ट

वहीं DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड का शेयर 67% प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुआ।

NSE पर ये 67% ऊपर 339 रुपए पर लिस्ट हुआ। BSE पर ये 60% से ज्यादा के प्रीमियम 325 रुपए पर लिस्ट हुआ।

इसका इशू प्राइस 203 रुपए था। इन दोनों ही कंपनी के IPO 19 से 21 जून तक खुले थे।

एकमे फिनट्रेड का शेयर की बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई। BSE पर कंपनी का शेयर 4.75% प्रीमियम के साथ 125.7 रुपए पर लिस्ट हुआ।

वहीं, NSE पर ये 5.83% प्रीमियम के साथ 127 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 120 रुपए था।

इसे भी पढ़ें

सेंसेक्स 77,956 और निफ्टी ने 23,692 की ऊंचाई पर, सेंसेक्स करीब 500 अंक ऊपर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं