लगातार दूसरे दिन शिखर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 77,581 और निफ्टी ने 23,630 का लेवल छुआबैंकिंग और IT शेयर्स में तेजी [Stock market at its peak for the second consecutive day]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार आज, यानी 19 जून को लगातार दूसरे दिन अब तक के सर्वोच्च शिखर पर है। सेंसेक्स ने 280 अंक की बढ़त के साथ 77,581 का स्तर छुआ।

फिलहाल सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 77,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

निफ्टी ने भी आज 73 अंक की बढ़त के साथ 23,630 का स्तर छुआ। फिलहाल ये 23,550 के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग और IT शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले कल, यानी 18 जून को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

इसे भी पढ़ें

सेंसेक्स ने 77,366 और निफ्टी ने 23,579 की ऊंचाई पर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं