सर्वोच्च शिखर पर शेयर बाजार [Stock Market at its highest peak]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

ऑटो और IT के शेयर्स के भाव बढ़े

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार आज 13 जून को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी 23,481 ने का स्तर छुआ।

हालांकि इसके बाद इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 204 अंक की बढ़त के साथ 76,810 पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी में भी 75 अंक की तेजी रही। ये 23,398 के स्तर पर स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा तेजी है।

इसे भी पढ़ें

सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 75,499 का हाई बनाया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं