महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 7 दिसंबर से, कालिदास कोलंबकर होंगे प्रोटेम स्पीकर [Special session of Maharashtra Assembly from December 7, Kalidas Kolambkar will be the protem speaker.]

2 Min Read

मुंबई, एजेंसियांमहाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 7 दिसंबर से शुरू होने वाला है। नई सरकार के गठन के बाद भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे। नौ बार विधायक रह चुके कोलंबकर को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दोपहर 1 बजे राजभवन में शपथ दिलाएंगे।

प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद कोलंबकर, 288 नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। साथ ही 9 दिसंबर को 15वीं विधानसभा के लिए अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। इसके बाद CM फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार विश्वास मत हासिल करेगी।

सीएम और 2 डिप्टी सीएम ले चुके हैं शपथः

बीते गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे–अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली। 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के 13वें दिन महाराष्ट्र CM का शपथ ग्रहण हो सका।
काफी मान-मनौव्वल के बाद डिप्टी CM पद स्वीकार करने वाले शिंदे महाराष्ट्र के दूसरे ऐसे नेता बने, जो CM से डिप्टी CM बने।
NCP नेता अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बने। वे कांग्रेस, महायुति और महाविकास अघाड़ी सरकार में डिप्टी CM रहने वाले महाराष्ट्र के पहले नेता बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें

गुकेश-लिरेन की 9वीं बाजी ड्रॉ, सिर्फ ‘राजा’ बचा रहास लगातार 6 बाजियां ड्रॉदोनों खिलाड़ी एक-एक मैच जीते

Share This Article
Exit mobile version