भारत बंद के बीच बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं जन आंदोलन [SP chief Akhilesh Yadav said amid Bharat Bandh, people’s movement puts a check on unbridled government]

3 Min Read

लखनऊ, एजेंसियां। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आज एक दिवसीय भारत बंद बुलाया है।

दलित और आदिवासी संगठनों के इस भारत बंद को बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी का समर्थन है।

इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।

‘आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास’

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा कि आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है।

ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा।

शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करने वालों की मंशा सही होगी।

सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा। जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

उधर, प्रशासन इस भारत बंद को लेकर काफी चौकसी बरत रहा है और संवेदनशील जिलों मे अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

सरकार की तरफ से प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। कई जगह जिलाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी तरह की हिंसा ना हो और ये प्रदर्शन शांतिपूर्वक निपट जाए।

बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण नीतियों के लाभों से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर ‘क्रीमी लेयर’ को परिभाषित करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो वास्तव में जरूरतमंद हैं वे लाभ उठा सकें बजाय उन लोगों के जो पहले ही प्रगति कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें

भारत बंद के समर्थन में CM हेमंत. स्थगित किया पलामू दौरा

Share This Article
Exit mobile version