हनीमून पर निकले सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, स्विमिंग पूल में चिल करते दिखे [Sonakshi Sinha-Zaheer on honeymoon, seen chilling in the swimming pool]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

मुंबई, एजेंसियां। सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये तस्वीरें दोनों के हनीमून के दौरान ली गई हैं। हालांकि दोनों कहां वेकेशन मना रहे हैं, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

मंगलवार की शाम सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में जहीर के साथ स्विमिंग पूल में चिल करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं।

सोनाक्षी लगातार अपलोड कर रहीं तस्वीरें

तस्वीरों में जहीर-सोनाक्षी किसी हाईराइज बिल्डिंग के स्विमिंग पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं।

सोनाक्षी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘खूबसूरत सनसेट‘। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया।

जहीर ने भी इन तस्वीरों को रिशेयर करते हुए सोनाक्षी के लिए रोमांटिक कैप्शन लिखा। उन्होंने सनसेट को सोनाक्षी की खूबसूरती के आगे फीका बताते हुए लिखा, ‘मैंने इससे ज्यादा खूबसूरती देखी’।

भाई ने बताई शादी न अटेंड करने की वजह

एक तरफ सोनाक्षी हनीमून पर हैं, दूसरी तरफ उनके भाई लव सिन्हा ने शादी अटेंड न करने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

लव सिन्हा ने कहा, ‘मेरी शादी अटेंड न करने की वजह बेहद साफ है, मैं कुछ लोगों से कभी नहीं जुड़ सकता, चाहे जो हो जाए।’ लव सिन्हा ने हिंट दिया है कि उनकी सोनाक्षी के ससुर इकबाल रत्नासी से नहीं बनती है।

23 जून को हुई थी सोनाक्षी-जहीर की शादी

सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी न करते हुए रजिस्टर्ड मैरिज की थी।

इसके बाद उन्होंने 23 जून की रात को मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में वेडिंग रिसेप्शन दिया था जिसमें सलमान खान, रेखा, काजोल समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी।

जहीर से शादी की खबरें सामने आने के बाद ये कयास लग रहे थे कि सोनाक्षी अपना धर्म बदल लेंगी और मुस्लिम हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी ने एक इंटरव्यू में ये बात साफ कर दी थी कि सोनाक्षी अपना धर्म नहीं बदलेंगी।

इसे भी पढ़ें

लाल जोड़े में दिखीं सोनाक्षी, सलमान, रेखा-भंसाली समेत कई सेलेब्स ने रिसेप्शन को बनाया खास 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं