Sofia Qureshi controversy: सोफिया कुरैशी विवाद: मंत्री विजय शाह पर जांच को लेकर MP में SIT गठित [Sofia Qureshi controversy: SIT formed in MP to investigate minister Vijay Shah]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Sofia Qureshi controversy:

भोपाल, एजेंसियांसुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मध्य प्रदेश सरकार ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है। शाह के कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर जनता और पूर्व सैन्य अधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

Sofia Qureshi controversy: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा कदम

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस टिप्पणी को “अशोभनीय” और “निचले स्तर की भाषा” बताया और FIR दर्ज कर जांच के निर्देश दिए। सुप्रीम कोर्ट ने 20 मई सुबह 10 बजे तक SIT बनाने को कहा था, जिसमें एक महिला अधिकारी को शामिल करना अनिवार्य था। इस आदेश के तहत IG प्रमोद वर्मा, DIG कल्याण चक्रवर्ती और SP वाहिनी सिंह को टीम में शामिल किया गया है। अब SIT पूरे मामले की जांच करेगी, जबकि मंत्री शाह ने सफाई देते हुए कहा है कि वह कर्नल कुरैशी का अपनी बहन से भी अधिक सम्मान करते हैं।

इसे भी पढ़ें

Operation Sindoor: जानिये, कैसे पड़ा इस अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं