Sofia Qureshi Case: कर्नल सोफिया कुरैशी केस: मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक जारी, SIT को जांच के लिए समय मिला [Colonel Sofia Qureshi case: Minister Vijay Shah gets relief from Supreme Court, stay on arrest continues, SIT gets time for investigation]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Sofia Qureshi Case:

भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक को बरकरार रखा और SIT को जांच पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय देने का निर्देश दिया।

Sofia Qureshi Case: विजय शाह को मिली राहत

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई को बंद करते हुए विजय शाह को अंतरिम राहत जारी रखने का आदेश दिया। इसके साथ ही कोर्ट में एसआईटी ने अपनी पहली स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दाखिल की, जिसमें बताया गया कि जांच शुरुआती चरण में है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को सूचित किया कि मोबाइल फोन सहित सभी आवश्यक साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं।

Sofia Qureshi Case: गठित SIT का नेतृत्व सागर जोन कर रहे है

गठित SIT का नेतृत्व सागर जोन के IG प्रमोद वर्मा कर रहे हैं, जबकि अन्य सदस्य विशेष सशस्त्र बल के DIG कल्याण चक्रवर्ती और डिंडोरी के SP वाहिनी सिंह हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि अब तक सात गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और विवादित बयान के वीडियो को जांच के लिए भेजा गया है।

Sofia Qureshi Case: क्या था मामला

गौरतलब है कि विजय शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में भारी विरोध हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को आदेश देते हुए निर्देश दिया था कि तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की एक SIT गठित की जाए, जिसमें एक महिला अधिकारी भी हो। अब कोर्ट ने जांच आगे बढ़ाने के लिए समय दिया है और अगली सुनवाई की तारीख तय नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें

Minister Vijay Shah: कर्नल सोफिया पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह ने चौथी बार मांगी माफी, कहा‘भाषाई भूल थी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं