जयपुर टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत [So far 14 people have died in Jaipur tanker blast]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

1 किमी तक फैली आग पर पाया गया काबू

जयपुर, एजेंसियां। जयपुर में अजमेर हाईवे पर LPG गैस से भरे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस धमाके में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 33 बुरी तरह झुलस गए। टैंकर से 18 टन गैस का रिसाव हुआ, इसमें लगी आग धीरे-धीरे एक किलोमीटर तक फैल गई। टैंकर के पीछे चल रही स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। साथ ही 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।

जलते हुए कपड़ों के साथ भाग रहे थे लोग:

कई लोगों को गाड़ियों से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और वे जिंदा जल गए। जो लोग किसी तरह बाहर निकले, वे जलते हुए कपड़ों के साथ सड़क पर भागने लगे। घायलों को घटनास्थल से 15 किमी दूर सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। CM भजनलाल शर्मा घायलों से मिले और घटनास्थल का जायजा लिया। आग की लपटों से आसमान में उड़ रहे कई पक्षी भी जल गए।

इसे भी पढ़ें

यूक्रेन ने रूस के भीतरी इलाकों में क्रूज मिसाइल स्टॉर्म शैडो का किया इस्तेमाल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं