सिद्धारमैया की पत्नी 14 प्लॉट लौटाएंगी, MUDA जमीन घोटाले की जांच शुरू [Siddaramaiah’s wife will return 14 plots, investigation into MUDA land scam begins]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कर्नाटक CM बोले- पत्नी के फैसले से हैरान

बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) जमीन घोटाला मामले में मैसूर लोकायुक्त ने मंगलवार, 1 अक्टूबर से जांच शुरू कर दी।

लोकायुक्त ने 27 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

ED ने दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस

ED ने 30 सितंबर को सभी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। आरोप है कि MUDA ने मैसूर शहर के प्रमुख स्थान पर कर्नाटक के CM सिद्धारमैया की पत्नी को अवैध रूप से 14 साइटें आवंटित की थीं।

दूसरी तरफ, सिद्धारमैया की पत्नी बीएन पार्वती ने MUDA को 14 विवादित प्लॉट वापस लौटाने का फैसला किया है।

पार्वती ने MUDA कमिश्नर को लेटर लिखा, ‘मुझे कसाबा होबली के केसारे गांव में मेरे 3 एकड़ और 16 गुंटा जमीन के बदले मैसूर में विजयनगर के तीसरे और चौथे फेज में 14 वैकल्पिक प्लॉट आवंटित किए गए थे। मैं सेल डीड कैंसिल करके 14 साइटों को वापस करना चाहती हूं।’

सीएम ने बताया राजनीति से प्रेरित

CM कार्यालय की तरफ से 30 सितंबर की देर रात पार्वती का MUDA कमिश्नर को लिखा लेटर शेयर किया गया।

सिद्धारमैया ने X पर पोस्ट में कहा, ‘मेरे खिलाफ चल रहे राजनीतिक षडयंत्र से परेशान मेरी पत्नी ने MUDA को प्लॉट वापस करने का फैसला लिया है, जिससे मैं भी हैरान हूं।’

इसे भी पढ़ें

CM सिद्धारमैया पर MUDA स्कैम में FIR, स्पेशल कोर्ट ने लोकायुक्त को कार्रवाई के निर्देश दिए थे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं