दिल्ली में शोरूम फायरिंगः मास्टरमाइंड इंटरनेशनल किक बॉक्सर अरेस्ट [Showroom firing in Delhi: Mastermind international kick boxer arrested]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। 27 सितंबर को नारायणा में लग्जरी शोरूम फायरिंग केस के मास्टरमाइंड दीपक को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी एक अंतरराष्ट्रीय जूनियर लेवल का किक बॉक्सर है। वह एक मान्यता प्राप्त वुशू कोच भी है और किक बॉक्सिंग सेंटर चलाता है।

फायरिंग के दौरान दीपक भी शूटर्स के साथ था, लेकिन अंदर नहीं गया था। उसने खुलासा किया कि फायरिंग की घटना जबरन वसूली के लिए की गई थी।

इधर, कंझावला इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मेन शूटर गैंगस्टर अरमान को गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बाकी साथियों की तलाश जारी है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के इशारे पर फायरिंग की गई।

इसे भी पढ़ें

मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD प्रदेश महासचिव पंकज यादव को मारी गोली, हालत गंभीर [RJD State General Secretary Pankaj Yadav was shot while out on morning walk, condition critical]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं