मुंबई, एजेंसियां। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जब भी बड़े परदे पर आयी है लोगो ने खूब पसंद किया है। इस बार रजनीकांत के फैंस के लिए खुशखबरी है।
वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं, जिनमें से एक ‘जेलर 2’ भी है। फिल्म में फैंस रजनीकांत को एक बार फिर से पहले भाग की तरह मुथुवेल पांडीयन के किरदार में देख सकेंगे।
कब शुरू होगी शूटिंग?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जेलर 2’ की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू होने वाली है। फिल्म की टीम पहले चेन्नई में शूटिंग करेगी। उसके बाद गोवा और तमिलनाडु के थेनी में आगे की शूटिंग की जाएगी।
कई बड़े सितारे आ सकते हैं नजर
फिल्म में रजनीकांत के साथ कई और बड़े नामों की भी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ अभिनेता शिवराज कुमार फिल्म में विशेष भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। निर्माताओं की तरफ से भी इसको लेकर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें
रजनीकांत को लेकर अमिताभ बच्चन ने प्रशंसा में कह दी ये बड़ी बात

