शिवसेना-UBT बोली- भाजपा के पेट में नया शिवाजी पल रहा, इतिहास खत्म करने की कोशिश [Shivsena-UBT said- A new Shivaji is growing in the stomach of BJP, an attempt to end history]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

BJP सांसद ने कहा था- मोदी हमारे छत्रपति शिवाजी

नागपुर, एजेंसियां। नागपुर हिंसा को लेकर शिवसेना (उद्धव गुट) के मुखपत्र ‘सामना’ ने भाजपा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। लेख में कहा गया है भाजपा के पेट में नया शिवाजी पल रहा है। इसी वजह से वे छत्रपति शिवाजी के इतिहास को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। सामना ने लिखा कि लोकसभा में भाजपा के ओडिशा के बारगढ़ से सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा था, ‘हमारे शिवाजी मोदी हैं। मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी थे।

तो अब भाजपा ने नए शिवाजी को जन्म दिया है और इसके लिए मूल शिवाजी को खत्म करने की उनकी योजना है। फिर छत्रपति शिवाजी महाराज को खत्म करना है तो पहले औरंगजेब की कब्र को ध्वस्त करना होगा। मतलब इतिहास अपने आप नष्ट हो जाएगा।

सामना ने लिखा- फडणवीस सिर्फ भाषण देने में व्यस्तः

सामना ने लिखा कि नागपुर का 300 साल पुराना इतिहास है और वहां कभी दंगे नहीं हुए, लेकिन अब शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया गया है। सामना ने पूछा है कि जब फडणवीस खुद होम मिनिस्ट्री संभाल रहे हैं, तो फिर दंगाइयों को शहर में घुसने और आगजनी करने की परमिशन कैसे मिली?

इसे भी पढ़ें

महाराष्ट्र में सियासी हलचल: अजित पवार नाराज, उद्धव ठाकरे और फडणवीस की मुलाकात ने बढ़ाई अटकलें

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं