Shikhar Dhawan:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान को अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Shikhar Dhawan: वीडियो में नजर आए शिखर और सोफी
वीडियो में शिखर और सोफी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री को फैंस द्वारा खूब सराहा जा रहा है। वीडियो में दोनों एक-दूसरे को हंसते हुए देख रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों का साथ काफी अच्छा लग रहा है।हालांकि, शिखर धवन की ओर से इस रिश्ते को लेकर अब तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उनके और सोफी के बीच की नजदीकी ने फैंस के बीच नई चर्चाओं को जन्म दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें












