शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल से डिस्चार्ज, बोले- कोई सर्जरी नहीं हुई [Shatrughan Sinha discharged from hospital, said – no surgery was done]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के वेटरन एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे।

खबरें थीं कि घर में सोफा से गिरने के बाद उन्हें चोट लग गई थी, जिसके चलते उनकी माइनर सर्जरी हुई है।

अब अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद सर्जरी की खबरों को अफवाह बताया है।

उन्होंने कहा है कि उनकी तबीयत नहीं बिगड़ी थी, वो बस रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे।

सिर्फ रूटीन चेकअप थाः सिन्हा

हाल ही में टाइम्स नाउ से हुई बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है, ‘ये बस फुल बॉडी रूटीन चेकअप था।

मैं 60 साल से ऊपर के हर शख्स को इसकी सलाह दूंगा। मैं इलेक्शन कैंपेन के लिए 3 महीनों तक नॉन-स्टॉप ट्रेवल कर रहा था।

उसके ठीक बाद मेरी बेटी की शादी हुई। अब मैं वो गर्म खून वाला यंग आदमी नहीं रहा, जो दिन में 3 शिफ्ट करता था और इसके बाद भी पार्टी करने के लिए मुझ में एनर्जी बचे। मुझे धीमे चलने की जरुरत है।

लोग कुछ भी कह देते हैं

सर्जरी की खबरों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है, ‘यहां तक कि मैंने कहीं पढ़ा है कि हॉस्पिटल में मेरी माइनर सर्जरी हुई है। सर्जरी को खामोश। अरे भाई मुझे सर्जरी हुई और मुझे खुद को नहीं मालूम’।

बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा है कि कुछ मुंबई के लोग एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए इतने भूखे हैं कि उनके लिए लोग कुछ भी लिख देते हैं।

इसे भी पढ़ें

हनीमून पर निकले सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, स्विमिंग पूल में चिल करते दिखे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं