बर्थडे पर फैंस से कहा- सांस लेने में तकलीफ हो रही है
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सालों से चेन स्मोकर रहे हैं। एक इंटरव्यू में खुद शाहरुख ने बताया था कि वो दिन की 100 सिगरेट पी जाया करते थे। हालांकि, अब सालों बाद उन्होंने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया है।
हाल ही में अपने 59वें जन्मदिन के खास मौके पर एक इवेंट का हिस्सा बने शाहरुख ने फैंस से बातचीत के दौरान बताया है कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी है। हालांकि इसके चलते उन्हें कुछ हेल्थ प्रॉब्लम हो रही हैं।
शाहरूख ने फैंस को दी खुशखबरीः
बीते शनिवार शाहरुख खान अपने जन्मदिन पर बांद्रा स्थित रंग मंदिर ऑडिटोरियम में आयोजित हुए एक इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान मंच पर उन्होंने कहा, एक और अच्छी बात है दोस्तों। अब मैं सिगरेट नहीं पी रहा हूं। शाहरुख की ये बात सुनकर ऑडिटोरियम में फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
सांस की तकलीफ कम नहीं हुईः
शाहरुख ने बताया है कि उन्होंने सोचा था कि स्मोकिंग छोड़ने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे लगा था कि मुझे सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी, लेकिन मैं अभी भी फील कर रहा हूं। इंशाल्लाह वो भी ठीक हो जाएगी। बताते चलें कि कुछ सालों पहले ही शाहरुख ने कहा था कि वो अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के लिए स्मोकिंग छोड़ना चाहते हैं।
एक के बाद तुरंत दूसरी सिगरेट चला लेते थे शाहरुखः
शाहरुख खान के साथ फिल्म कोयला में काम कर चुके एक्टर प्रदीप रावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि शाहरुख चेन स्मोकर हैं। उन्होंने कहा था, शूटिंग के समय मैं शाहरुख से ज्यादा करीब नहीं था, लेकिन वो बहुत अच्छे स्वभाव का बेहतरीन इंसान है। जो एक बात मुझे याद है वो ये कि मैंने किसी दूसरे एक्टर को उतनी स्मोकिंग करते नहीं देखा, जितनी शाहरुख करता था।
वो एक सिगरेट जलाता था और उसी सिगरेट से दूसरी और फिर तीसरी जला लेता था। वो असल चेन स्मोकर है। लेकिन उसके फिल्म को लेकर डेडिकेशन की कोई सीमा नहीं है।
कभी पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग करने पर लगा था जुर्मानाः
साल 2012 की बात है शाहरुख खान अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें स्टेडियम में सरेआम सिगरेट पीते देखा गया था। ऐसे में जयपुर की एक अदालत ने उन्हें दोषी पाते हुए उन पर जुर्माना लगाया था।
इसे भी पढ़ें

