शाहरूख ने बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का किया एलान, कंगना ने कही ये बात [Shahrukh announced the debut series of his son Aryan Khan, Kangana said this]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। एक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का एलान किया है। हालांकि सिरीज का नाम अभी अनाउस नहीं किया है।

एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा है, यह बहुत स्पेशल है, जब दर्शकों को खास कहानी दिखाई जाएगी, आज और भी खास दिन है कि रेड चिलीज आर्यन खान की डेब्यू सीरीज को नेटफ्लिक्स पर ला रहा है।

इसमें शानदार कहानी, शोर और बेहतरीन सीन होंगे, इसके साथ बहुत सारा फन और भावनाएं भी होंगी, आर्यन आगे बढ़ो और लोगों को एंटरटेन करो, और याद रहे, शो बिजनेस की तरह यहां कोई और बिजनेस नहीं है।बता दें, आर्यन खान की सीरीज 2025 में स्ट्रीम होगी।

आर्यन खान की डेब्यू सीरीज के एलान पर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने रिएक्ट किया है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है, उन्होंने कहा, यह बहुत अच्छी बात है कि फिल्म फैमिली से आ रहे बच्चे ने एक्टिंग को नहीं फिल्म निर्देशन को चुना है।

इन्होंने मेकअप, वेट लॉस, डॉल अप की जगह अच्छे काम को चुना है, हमें इंडियन सिनेमा में थोड़ा और ऊपर उठना होगा, जो कि समय की मांग है, वो लोग जिनके पास साधन है, जल्द ही सफर पर थक जाते हैं, हमें कैमरे के पीछे कई लोगों की जरूरत है, जैसा कि आर्यन खान कर रहे हैं, राइटर और फिल्ममेकर की ओर बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

रोज 100 सिगरेट पीने वाले शाहरुख खान ने छोड़ी स्मोकिंग

Share This Article
Exit mobile version