शाहजहां के भाई और अन्य की आज होगी कोर्ट में पेशी, सीबीआई मांग सकती है रिमांड

IDTV Indradhanush
3 Min Read

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली केस में ED अधिकारियों पर हुए हमले के आरोप में सांसद शाहजहां शेख के भाई आलमगीर शेख समेत 2 और लोगों सीबीआई की पूछताछ जारी है।

इन सभी को आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई इन सभी की रिमांड मांग सकती है।

बता दें कि पिछले महीने संदेशखाली में छापेमारी करने गयी ED अधिकारियों की टीम पर हमला किया गया था। इस हमले का आरोप टीएमसी सांसद शाहजहां शेख औऱ उनके समर्थकों पर लगा था।

हमले में ED के 5 अधिकारी घायल हो गये थे। 6 मार्च को शाहजहां शेख को सीबीआई ने हिरासत में लिया है। फिलहाल वो जेल में हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में तत्काल सुनवाई की बंगाल सरकार की अपील को खारिज कर दिया था। इसके बाद बंगाल पुलिस हरकत में आयी शेख को सीबीआई की हिरासत में दिया।

इसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की। इसी क्रम में बीते शनिवार को शेख शाहजहां के भाई समेत तीन आरोपियों को सीबीआइ ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब दो दिनों की पूछताछ के बाद सीबीआई उन्हें कोर्ट में पेश करेंगी और पूछताछ के लिए रिमांड मांगेंगी।

ये है संदेशखाली मामलाः

संदेशखाली की कुछ महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

वे शेख के खिलाफ सड़कों पर उतर आयी हैं। महिलाओं का आरोप है कि सांसद शेख के सहयोगी इलाके की सुंदर महिलाओं पर नजर रखते हैं।

नौकरी और लालच देकर वे महिलाओं का शोषण और अत्याचार करते हैं। आरोप है कि आंदोलन के दौरान पुलिस ने महिलाओं का साथ देने के बजाय शेख समर्थकों का पक्ष लिया।

इसी के साथ महिलाओं ने टीएमसी सांसद और उनके गुर्गों पर यौन शोषण व भूमि हड़पने के आरोप लगाये हैं।

5 मार्च को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली केस की जांच सीबीआई से कराने का आदेश कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया था।

कोर्ट ने कहा था कि केस से जुड़े शाहजहां शेख की फाइल भी सीबीआई को सौंपी जाये। जानकार इसे ममता सरकार के लिए एक बड़ा झटका बता रहे हैं।

संदेशखाली मामले की जांच करने गये ED के अधिकारियों पर 5 जनवरी को हमला किया गया था। हमले का आरोप शेख समर्थकों पर लगाया गया है।

टीएमसी सांसद शाहजहां शेख पर संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार और आदिवासी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगा है।

इसे भी पढ़ें

पूर्व सीएम के सलाहकार पिंटू से आज ईडी करेगी पूछताछ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं