शाह बोले- लालू को लाज नहीं, गाय का चारा खा गए, सिर्फ अपने परिवार को सेट किया [Shah said- Lalu has no shame, he ate the cow’s fodder, only set up his family]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पटना, एजेंसियां। गृहमंत्री अमित शाह बिहार के पटना और गोपालगंज में 2 कार्यक्रम में शामिल हुए। गोपालगंज की जनसभा में 20 मिनट भाषण दिया। इसमें लालू यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- लालू राज ने क्या दिया- अपहरण, फिरौती, हत्या। इतने घोटाले किए, इन्हें शर्म नहीं आती। अलकतरा घोटाला, मिट्टी घोटाला। गो-माता का चारा भी लालू जी ने खाया।

नीतीश फिर बोले-अब गलती नहीं होगीः

वहीं पटना के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा- ‘2 बार मुझसे गलती हो गई थी। अब ये कभी नहीं होगा। अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, ये मैं कैसे भूल सकता हूं।’

बिहार को बाढ़ मुक्त करने का वादा:

अमित शाह 2 दिन के बिहार दौरे पर थे। उन्होंने वादा किया कि राज्य में फिर NDA सरकार बनी, तो 5 साल में बिहार को बाढ़ मुक्त बना देंगे। PM मोदी ने 25 फरवरी को बिहार के लिए ₹24 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे। राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

कांग्रेस ने अमित शाह के बयान और मणिपुर हिंसा के खिलाफ रांची में निकाला विरोध मार्च 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं