एक्टर शरद कपूर पर यौन शोषण का केस, पीड़िता का आरोप- काम करने गई, तो बेडरूम में छेड़छाड़ की [Sexual harassment case against actor Sharad Kapoor, victim alleges – when she went to work, he molested her in the bedroom]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। एक्टर शरद कपूर पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि शरद कपूर ने उसे काम के बहाने अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।

इस मामले में खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, शरद कपूर ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है।

फेसबुक पर हुई थी दोस्तीः

IANS के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि उसकी शरद कपूर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी, फिर उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। शरद ने उसे बताया कि वह शूटिंग के बारे में बात करना चाहता है।

इसके बाद शरद ने उसे खार में अपने ऑफिस आने के लिए लोकेशन भेजी। लेकिन जब वह वहां पहुंची, तो पता चला कि वह ऑफिस नहीं, बल्कि शारद का घर था।

व्हाट्सएप पर गाली-गलौज के मैसेज भेजेः

पीड़िता के अनुसार, जब वह शरद कपूर के घर की तीसरी मंजिल पर पहुंची, तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और शरद ने अंदर से आवाज देकर उसे अपने बेडरूम में आने को कहा।

शाम को शरद ने महिला को व्हाट्सएप पर गाली-गलौज के मैसेज भेजे। पीड़िता ने इस घटना के बारे में अपने एक दोस्त को बताया, जिसने फिर खार पुलिस स्टेशन जाकर अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस में मामला दर्जः

पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर खार पुलिस स्टेशन में शरद कपूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 74 (महिला पर हमला या बल प्रयोग), 75 (यौन उत्पीड़न), और 79 (महिला की इज्जत का अपमान) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

इसे भी पढ़ें

मलयालम एक्टर बाबूराज पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं