Sextortion call center exposed: धनबाद में सेक्सटॉर्शन कॉल सेंटर का खुलासा, 1 हजार में मेंबरशिप, 10 हजार में लाइव न्यूड वीडियो, फिर कस्टमर से ब्लैकमेलिंग [Sextortion call center exposed in Dhanbad, membership for 1 thousand, live nude video for 10 thousand, then blackmailing the customer]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

Sextortion call center exposed :

धनबाद। धनबाद में सेक्सटॉर्शन कॉल सेंटरों का कारोबार उफान पर है। ऐसे ही एक कॉल सेंटर का साइबर पुलिस ने खुलासा किया है। पहली बार सरगना के साथ 3 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। सेक्सटॉर्शन के लिए यह कॉल सेंटर बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा के सामने राजेंद्र मार्केट स्थित एक आवास में चल रहा था। छापेमारी में पुलिस ने यहां से 14 मोबाइल, 18 सिम कार्ड भी बरामद किया है।

Sextortion call center exposed : देह व्यापार भी हो रहा थाः

कॉल सेंटर को पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहने वाला मनीष कुमार उर्फ मोंटी भइया अपनी दूसरी पत्नी नम्रता उर्फ नेहा के साथ मिलकर चला रहा था। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि कॉल सेंटर में पहले तो लोगों को मेंबर बनाया जाता था, फिर सेक्सुअल चैट, लाइन न्यूड वीडियो, सेक्स वीडियो व सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध कराने जैसा काम किया जाता था।
ग्राहकों को किया जाता था ब्लैकमेलः

Sextortion call center exposed : ग्राहकों का वीडियो बना कर मोंटी उन्हें ब्लैकमेल करता था

सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर का विज्ञापन किया जाता था। संपर्क करने पर एक हजार रुपए में लोगों को मेंबर बनाया जाता था। पांच हजार में सेक्सुअल वीडियो व दस हजार रुपए में आधे घंटे का लाइव न्यूड वीडियो दिखाया जाता था। इस दौरान ग्राहकों का वीडियो बना कर मोंटी उन्हें ब्लैकमेल करता था।

Sextortion call center exposed : ऐसे हुआ हुआ मामले का खुलासाः

साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पंजाब के एक व्यक्ति द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई। पंजाब के व्यक्ति ने फ्रेंडशिप कर शेयर मार्केट में पैसा इंवेस्ट करने के नाम पर 40 हजार रुपए ठगी करने की शिकायत की है।

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर का खुलासा किया। साइबर पुलिस ने संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मोंटी की संपत्ति का पता लगा कर जब्त करने की कार्रवाई करेगी।

Sextortion call center exposed : लड़कियों को मिलता था कमाई का आधा हिस्साः

पूछताछ में सामने आया कि सरगना कॉल सेंटर के लिए फर्जी दस्तावेज से मोबाइल व सिम उपलब्ध करवाता था। उसकी दूसरी पत्नी नम्रता ग्रुप में लड़कियों को जोड़ने व उनपर निगरानी रखने का काम करती थी।

गिरोह में काफी संख्या में युवतियों को जोड़ने का प्रमाण मिला है। सुबह 10 से शाम के 5 बजे तक चलने वाले कॉल सेंटर में काम करने वाली महिलाओं को ठगी का 50% हिस्सा मिलता था। बाकी 50% मोंटी खुद रख लेता था।

Sextortion call center exposed : पुलिस पहुंची तो हर 10 मिनट पर बज रहे थे मोबाइलः

पुलिस पहुंची तो कॉल सेंटर में महिलाएं मोबाइल पर लगातार बात कर रही थीं। कॉल सेंटर में 14 मोबाइल हर 10 मिनट में बज रहे थे। मोबाइल पर आ रहे लगातार कॉल को महिलाएं रिसीव कर जवाब भी दे रहीं थीं।

इसे भी पढ़ें

बिहार में 18 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं