सीरीज IC 814 विवाद, नेटफ्लिक्स कंटेंट रिव्यू करेगा [Series IC 814 controversy, Netflix will review content]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

सरकार ने कहा था- किसी को भी भारतीयों की भावनाओं से खेलने का हक नहीं

नई दिल्ली, एजेंसियां। नेटफ्लिक्स अपनी वेब सीरीज IC 814- द कंधार हाईजैक के कंटेंट की समीक्षा करेगा।

नेटफ्लिक्स की इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सामने यह बात कही।

द कंधार हाईजैक में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद हुआ था और इसे बैन करने की मांग उठी। इसके बाद मंत्रालय ने मोनिका को जवाब देने के लिए बुलाया था।

सरकार ने नेटफ्लिक्स से मांगा था जवाब

मोनिका ने मंत्रालय को भरोसा दिलाया कि हम सीरीज के कंटेंट का रिव्यू करेंगे। उन्होंने गारंटी दी कि नेटफ्लिक्स पर भविष्य में भी कंटेंट लाते वक्त देश की भावनाओं का ध्यान रखा जाएगा।

मंत्रालय ने कहा था, “किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा सर्वोपरि है। किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसके प्रति बेहद सख्त है।’

29 अगस्त से शुरू हुआ है शो

29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर IC 814 सीरीज रिलीज हुई है, जो कि कंधार विमान हाईजैक पर बेस्ड है। इसमें आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसी पर विवाद है।

इसे भी पढ़ें

कंधार हाईजैक सीरीज में आतंकियों के हिंदू नामों पर विवाद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं