ऑयल-गैस कंपनी के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स में तेजी [Sensex rises due to rise in shares of oil-gas companies]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

निफ्टी में भी 100 अंक की बढ़त

मुंबई, एजेंसियां। शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 81,670 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी है, ये 24,930 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में तेजी और 23 में गिरावट है। ऑयल एंड गैस कंपनी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

एकम्स ड्रग्स का IPO खुला

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO आज से खुल गया है। निवेशक 1 अगस्त तक IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे।

6 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी ₹1,856.74 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹680 करोड़ के 2.73 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹1,176.74 करोड़ के 1.73 करोड़ शेयर बेच रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

सेंसेक्स आज 300 अंक से ज्यादा तेज, 30 शेयरों में से 18 में तेजी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं