सेंसेक्स 901 और निफ्टी 270 अंकों की लंबी छलांग [Sensex jumped 901 points and Nifty 270 points]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। अमेरिकी चुनाव में जैसे-जैसे ट्रंप की जीत पक्की होती गई, वैसे-वैसे बाजार की बढ़त भी बढ़ती चली गई और अंत में सेंसेक्स 901.50 अंकों की तेजी के साथ 80,378.13 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी 270.75 अंकों की तेजी के साथ 24,484.05 अंकों पर बंद हुआ।

आज भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत का साफ असर देखने को मिला। मंगलवार को बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार आज यानी बुधवार को अच्छी बढ़त लेकर खुला।

अमेरिकी चुनाव में जैसे-जैसे ट्रंप की जीत पक्की होती गई, वैसे-वैसे बाजार की बढ़त भी बढ़ती चली गई और अंत में सेंसेक्स 901.50 अंकों की तेजी के साथ 80,378.13 अंकों पर बंद हुआ और निफ्टी 50 भी 270.75 अंकों की तेजी के साथ 24,484.05 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार को आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली।

इन बैंकों के शेयर गिरे

इनके अलावा बजाज फिनसर्व, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, आईटीसी और पावरग्रिड के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।

आज टाइटन के शेयरों में खराब वित्तीय नतीजों की वजह से सबसे ज्यादा 1.72 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

इंडसइंड बैंक 1.14 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.79 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.35 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

इसे भी पढ़ें

सेंसेक्स 1300 अंक गिरकर 78400 पर आया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं