सेंसेक्स में 980 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी 300 अंक चढ़ा [ Sensex gained more than 980 points, Nifty also rose by 300 points ]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

IT, बैंकिंग सहित सभी सेक्टोरल इंडेक्स चढ़े

मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 22 नवंबर को सेंसेक्स 980 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 78,140 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी में भी 300 अंक की तेजी है, ये 23,660 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

30 शेयरों में से 28 में तेजीः

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 7.34% गिराः

अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद केन्या सरकार ने गुरुवार को अडाणी ग्रुप के साथ की गईं सभी डील रद्द करने की घोषणा की।

इसका असर अडाणी ग्रुप के शेयर्स में देखने को मिल रहा है। अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में सबसे ज्यादा 7.34% की गिरावट है।

इसे भी पढ़ें

सेंसेक्स में 850 अंकों से ज्यादा की तेजी: 79,988 के स्तर पर पहुंचा, निफ्टी भी करीब 250 अंक चढ़ा [Sensex rose by more than 850 points: reached the level of 79,988, Nifty also rose by about 250 points.]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं