बृजभूषण के खिलाफ गवाही से पहले महिला पहलवानों की सिक्योरिटी हटी, अदालत ने दिल्ली पुलिस को फटकारा [Security of women wrestlers removed before testimony against Brij Bhushan, court reprimands Delhi Police]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का मुकदमा करने वाली 3 महिला पहलवानों की सिक्योरिटी हटा लेने पर अदालत ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है।

रेसलर्स ने दिल्ली की अदालत में कहा था कि शुक्रवार को एक पहलवान की कोर्ट में गवाही होनी है, लेकिन इस गवाही से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली। अदालत ने कहा है कि अगले आदेश तक महिला रेसलर्स की सुरक्षा न हटाई जाए।

बृजभूषण पर क्या आरोप हैं

8 जनवरी, 2023 को 6 महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण पर यौन शोषण और धमकी देने का आरोप लगाया।

108 गवाहों में 15 ने शिकायतकर्ता पहलवानों के पक्ष में बयान दिया है। इसी आधार पर बृजभूषण के खिलाफ IPC की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल करना), 354-A (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें

यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण के बेटे को BJP का टिकट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं