व्हाट्सएप पर आतंकी संगठन का प्रचार के मामले में गिरफ्तार हुआ सेकंड ईयर का छात्र [Second year student arrested for propagating terrorist organization on WhatsApp]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कोलकाता, एजेंसियां। बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन अंसार उल इस्लाम के शहादत माड्यूल से जुड़े होने के मामले में बंगाल से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने कांकसा के मीरपाड़ा इलाके से मो. हबिबुल्लाह को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। मोहम्मद हबिबुल्लाह मानकर कालेज में कंप्यूटर साइंस के सेकंड ईयर का छात्र है।

जानकारी के मुताबिक हबिबुल्लाह व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये उग्रवादी संगठन का प्रचार कर रहा था।

आरोपी के खिलाफ कांकसा थाना में यूएपीए समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले पर अभी तक एसटीएफ और पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

घर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

मोहम्मद हबीबुल्लाह का घर कांकसा के मीर मोहल्ले में है। शनिवार दोपहर बाद एसटीएफ की एक टीम हबिबुल्लाह के घर पहुंची।

पुलिस ने उसके घर को चारो तरफ से घेर लिया था। एसटीएफ के अधिकारी घर में घुसे और हबीबुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने घर की तलाशी कर मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत कई दस्तावेज जब्त किए। इसके बाद एसटीएफ हबीबुल्लाह को कांगसा थाने ले गई।

हबीबुल का घर कांकसा थाने से 500 मीटर की दूरी पर है।

इसे भी पढ़ें

अमेरिका के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी से मिले UAE के राष्ट्रपति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं