सेकंड हैंड मोबाइल है खतरनाक, जेब में Blast से युवक का प्राइवेट पार्ट डैमेज, गंभीर [Second hand mobile is dangerous, young man’s private part damaged due to blast in pocket, serious]

IDTV Indradhanush
4 Min Read

भोपाल, एजेंसियां। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पानीपुरी बेचने वाले एक युवक के जेब में रखा सेकंड हैंड मोबाइल अचानक फट गया। इस विस्फोट में युवक के प्राइवेट पार्ट डैमेज हो गये और सिर में भी गंभीर चोट आई। विशेषज्ञों का मानना है कि चाइनीज बैटरी और पुराने मोबाइल डिवाइस खतरनाक हो सकते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।

कैसे हुआ हादसाः

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में रहने वाला 19 वर्षीय अरविंद पानीपुरी बेचकर अपना गुजारा करता है। बुधवार को वह सब्जी मंडी से खरीदारी करके अपने गांव नैनवाड़ा लौट रहा था। रास्ते में उदनखेड़ी टोल टैक्स के पास उसकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया। धमाके के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वह बाइक से गिर गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।

हालत गंभीर, अस्पताल में भर्तीः

अरविंद को पहले सारंगपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि धमाके के कारण उसके प्राइवेट पार्ट डैमेज हो गए हैं। हालत गंभीर देखते हुए उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी जान को कोई खतरा नहीं है, लेकिन इलाज लंबा चलेगा।

सेकंड हैंड मोबाइल बना मुसीबतः

अरविंद के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में एक पुराना मोबाइल खरीदा था। वह मोबाइल रातभर चार्जिंग पर था और उसी को लेकर वह सब्जी मंडी गया था। वापसी के दौरान ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

पुलिस ने क्या कहा?

सारंगपुर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि इस मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। अगर पीड़ित पक्ष शिकायत करता है, तो पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

चाइनीज बैटरी और पुराने मोबाइल का खतराः

मोबाइल दुकानदार भगवान सिंह राजपूत के अनुसार, पुराने मोबाइल में कई बार खराब बैटरी को बदलकर सस्ती और नकली चाइनीज बैटरी लगा दी जाती है, जो टिकाऊ नहीं होती। ऐसी बैटरियों को ज्यादा समय तक चार्ज करने पर वे ज्यादा गर्म हो जाती हैं और फट सकती हैं। लोगों को सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने से बचना चाहिए और हमेशा अच्छी क्वालिटी की बैटरी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

कैसे बचें ऐसे हादसों से?


• पुराने या नकली बैटरी वाले मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

• मोबाइल को जरूरत से ज्यादा चार्जिंग पर न लगाएं।
• अगर मोबाइल ज्यादा गर्म हो जाए, तो तुरंत चार्जिंग से हटा दें।
• हमेशा प्रमाणित बैटरी और चार्जर का ही उपयोग करें।

सेकेंड हैंड मोबाइल और सस्ती बैटरी से बचने की सलाहः

इस घटना के बाद लोग अब सेकंड हैंड मोबाइल और चाइनीज बैटरी के इस्तेमाल को लेकर सतर्क हो गए हैं। स्थानीय उनका कहना है कि ऐसी घटना से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के हादसे का शिकार न बने। विशेषज्ञों ने सेकंड हैंड मोबाइल और चाइनीज बैटरी से बचने की सलाह दी है।

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं