सम्राट चौधरी बोले-नीतीश हमारे नेता, उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव [Nitish is our leader, will contest assembly elections under his leadership]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

बिहार की जनता ने 75 प्रतिशत अंक दिया

पटना, एजेंसियां। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। कहा है कि 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

डिप्टी CM के इस बयान से यह साफ हो गया है कि 2025 में भी बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में जनता ने NDA को 75 परसेंट मार्क्स दिया है। जो लोग परसेप्शन बना रहे थे वो गलत हो गया।

बिहार की जनता ने हमें 75 % मार्क्स दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने चुनाव लड़ा। इस चुनाव में हमारी 25 फीसदी मार्क्स हमारी कटी है।

‘हारी हुई सीटों की हो रही है समीक्षा’

वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि जिन सीटों पर हम चुनाव हारे हैं, उसकी समीक्षा हो रही है।

हम 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे, इसमें दिक्कत कहां है। बिहार में 1996 से हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।

इससे पहले जदयू मंत्री विजय चौधरी ने कहा था कि 2025 का संकेत भी मिल गया है। उस वक्त भी नीतीश ही सीएम रहेंगे। इसके साथ ही एनडीए के साथ भी बने रहेंगे।

इसे भी पढ़ें

जीतनराम मांझी बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA लड़ेगा विधानसभा चुनाव

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं