53 दवाओं के सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल [Samples of 53 medicines failed in quality test]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

इनमें शुगर और ब्लड प्रेशर के साथ कई एंटीबायोटिक्स भी

नई दिल्ली, एजेंसियां। पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल पाई गई हैं। इनमें मल्टी विटामिन, एंटी फंगल, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाओं के अलावा एंटीबायोटिक्स भी शामिल हैं।

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने 53 दवाओं के क्वालिटी टेस्ट किए थे। लेकिन 48 दवाओं की ही लिस्ट जारी की। क्योंकि 5 दवाइयां नकली थीं।

किन बड़ी कंपनियों की दवाएं फेल हुईं

पेट के इंफेक्शन के लिए दी जाने वाली दवा मेट्रोनिडाजोल भी इस जांच में फेल हो गई है, जिसे हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड बनाती है।

इसी तरह टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की शेलकाल टैबलेट्स भी जांच में असफल रहीं। सनफार्मा की पैन्टोसिड टैबलेट और एल्केम हेल्थ साइंस की एंटीबायोटिक्स क्लैवम 625 भी टेस्ट में फेल हो गई। हालांकि, इन दवा कंपनियों का दावा है ये बैच नकली हैं और उन्होंने ये दवाइयां नहीं बनाई है।

इसे भी पढ़ें

बच्चों के पेट में इंफेक्शन कैसे होता है, कैसे पहचानें इन्हें

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं