संभल हिंसा: कमिश्नर बोले- तमंचे की गोली से मौतें हुईं [Sambhal violence: Commissioner said – deaths occurred due to pistol bullets]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जामा मस्जिद के इमाम बोले- हिंसा के लिए प्रशासन जिम्मेदार

संभल, एजेंसियां। यूपी के संभल में हिंसा के दौरान जिन 4 लोगों की मौत हुई, उन्हें तमंचे की गोली लगी थी। मुरादाबाद के कमिश्नर ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर इसकी पुष्टि की।

उधर, सोमवार को शाही जामा मस्जिद के इमाम जफर अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘हिंसा के लिए पूरी तरीके से प्रशासन जिम्मेदार है। SDM वहां मौजूद थीं। उन्होंने मस्जिद के वजूखाने से पानी टैंक खाली कराया तो लोग भड़क गए।’

इमाम को हिरासत में लेकर छोड़ा

इसके बाद पुलिस ने जफर अली हिरासत में ले लिया। हालांकि साढ़े 4 घंटे बाद पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

संभल के डीएम ने कहा, ‘वजू टैंक की फोटो और वीडियोग्राफी होनी थी, इसलिए उसको खाली कराया गया। वैसे भी वजू टैंक का पानी हर शुक्रवार को बदला जाता है।’ पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामले में 7 FIR दर्ज की हैं। 25 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें

यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा, 4 मौतें

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं