Saif Ali Khan attack case: आरोपी शरीफुल के खिलाफ चार्जशीट में फॉरेंसिक रिपोर्ट और फिंगरप्रिंट्स का खुलासा [Saif Ali Khan attack case: Forensic report and fingerprints revealed in charge sheet against accused Shariful]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Saif Ali Khan attack case:

मुंबई, एजेंसियां। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मंगलवार को बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दायर की। इस चार्जशीट में 1000 से ज्यादा पन्नों पर कई अहम साक्ष्य पेश किए गए हैं, जो आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ मिले थे।

Saif Ali Khan attack case: क्या कहती है फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल से मिले चाकू के टुकड़े और आरोपी के पास से मिले चाकू के टुकड़े सभी एक ही चाकू के थे, जिससे यह साफ हो जाता है कि हमलावर ने सैफ अली खान पर उसी चाकू का इस्तेमाल किया।इसके अलावा, पुलिस ने यह भी बताया कि शरीफुल इस्लाम के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान भी मिले हैं, जो मामले में उसकी संलिप्तता को और स्पष्ट करते हैं।

Saif Ali Khan attack case: 16 जनवरी को उनके घर में हुआ था हमला

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हमला किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि, अपनी चोटों के बावजूद, सैफ खुद अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल गए थे।इस मामले में शरीफुल इस्लाम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, और अब चार्जशीट दायर करने के बाद कानूनी प्रक्रिया तेज की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

जब सैफ अली खान को एक फिल्म के लिए खाने पड़े थे 20 थप्पड़

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं