सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अस्पताल से छुट्टी मिली

IDTV Indradhanush
1 Min Read


नयी दिल्ली, एजेंसियां : आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जग्गी वासुदेव को मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव के कारण आपातकालीन सर्जरी के कुछ दिनों बाद बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

ईशा फाउंडेशन ने इस दौरान सद्गुरु को सभी से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। 66 वर्षीय आध्यात्मिक गुरु को 17 मार्च को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था।

उन्होंने बेहोशी और बाएं पैर में कमजोरी की शिकायत की थी।

डॉ. विनीत सूरी, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी और डॉ. एस. चटर्जी की डॉक्टरों की एक टीम ने कुछ घंटों के भीतर उनकी सर्जरी की।

सर्जरी के बाद सद्गुरु को वेंटिलेटर से हटा दिया गया।

इसे भी पढ़ें

बीआरएस नेता कविता की तिहाड़ जेल में पहली रात, जेल का खाना परोसा गया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं