धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में हंगामा रिजिजू बोले- ऐसा सभापति मिलना मुश्किल, कांग्रेस सोरोस से रिश्ता बताए [Ruckus in Rajya Sabha over no-confidence motion against Dhankhar, Rijiju said – it is difficult to find such a Chairman, Congress should disclose its relationship with Soros]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है। संसद परिसर में विपक्षी सांसद तिरंगा और फूल लेकर पहुंचे और NDA सांसदों को दिए।

वहीं, राज्यसभा में सभापति के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक, इसके बाद अगले दिन तक स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिएः

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि 72 साल बाद किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना। ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है। विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई है। जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच रिश्ता क्या है, उन्हें ये बताया चाहिए। कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

11 दिसंबर को विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा के जनरल सेक्रेटरी पीसी मोदी को धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

इस नोटिस में कांग्रेस, TMC, AAP, सपा, DMK, CPI, CPI-M और RJD समेत विपक्षी पार्टियों के 60 सांसदों के दस्तखत हैं। विपक्ष का आरोप है कि राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पक्षपातपूर्ण तरीके से सदन चलाते हैं और विपक्ष को बोलने नहीं देते।

आज दोपहर 3 बजे INDIA ब्लॉक सभापति के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें

धनखड़ को हटाने राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, 70 सांसदों का समर्थन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं