RPSC की परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगी

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने स्टेट सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा सहित कई भर्ती परिक्षाओं की एग्जाम डेट आगे बढ़ दी है।

RPSC ने एक शॉर्ट नोटिस जारी करके इसकी जानकारी दी है। स्थगित हुई परीक्षाओं में राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के अलावा खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाएं शामिल हैं।

आयोग ने एक प्रेस नोट के जरिए बताया है कि स्टेट सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अब पूरे प्रदेश में 16 जून को किया जाएगा।

इससे पहले आयोग ने इस एग्जाम की डेट 26 मई को निर्धारित की थी। कैंडिडेट संशोधित एग्जाम डेट के पीडीएफ नोटिफिकेशन को राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रेस नोट में आयोग ने बताया है कि अन्वेषण एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा।

पहले इसकी एग्जाम डेट 16 जून थी। अन्वेषण एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष की भर्ती आर्कियोलॉजी एवं म्युजियम विभाग में होनी है।

इसे भी पढ़ें

मुंबई यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेज में एडमिशन शुरू

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं