रॉबर्ट वाड्रा बोले- कांग्रेस महाराष्ट्र के जनादेश से सीखे; अभी प्रियंका जा रही हैं, मेरा भी समय आएगा.. [Robert Vadra said- Congress should learn from the mandate of Maharashtra; Priyanka is leaving now, my time will also come..]

2 Min Read

मुम्बई, एजेंसियां। महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधनों की आंधी चली। महाराष्ट्र में महायुति ने राजनीति की नई कहानी रच दी। भगवा आंधी में भाजपा, शिवसेना, एनसीपी (अजीत) ने 80% सीटें जीत लीं, तो झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने करीब 70% सीटों पर कब्जा जमा लिया।

दोनों ही राज्यों में लोकसभा चुनाव के उलट नतीजे आए। नतीजों ने सबक दिया कि केंद्र और राज्य की राजनीति अलग-अलग होती है।

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र के नतीजों से सीख लेनी चाहिए और लोगों के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

वाड्रा ने कहा, हमें उस पार्टी के साथ काम करने की जरूरत है, जो जीतेगी और राज्य के विकास के लिए काम करेगी।

झारखंड में भाजपा ईडी व अन्य एजेंसियों के जरिये सत्तारूढ़ दल को परेशान नहीं करेगी, ऐसी आशा

रॉबर्ट वाड्रा ने झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन (INDIA) की जीत पर खुशी जाहिर की। कहा, मुझे उम्मीद है कि भाजपा ईडी व अन्य एजेंसियों के जरिये सत्तारूढ़ दल को परेशान नहीं करेगी।

हालांकि उन्होंने अपने राजनीति में आने के सवाल पर कहा, अभी मेरा कोई इरादा नहीं है। प्रियंका अभी जा रही हैं। मेरा भी समय आएगा। जब भी यह आएगा हम देखेंगे, लेकिन जनता जो चाहेगी वही होगा।

इसे भी पढ़ें

I.N.D.I.A. की जीत के 5 फैक्टर [I.N.D.I.A. 5 factors of victory]

Share This Article
Exit mobile version