SBI में स्पेशल कैडर में निकली भर्ती [Recruitment in special cadre in SBI]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली,एजेंसियां: भारतीय स्टेट बैंक ने 150 स्पेशल कैडर अधिकारियों (एससीओ) की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in पर इन पदों के लिए डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून, 2024 है।

किन पदों पर निकली है भर्ती….?

ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर- मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड (स्केल 1)- कुल भर्ती 150 पद

क्या है शैक्षणिक योग्यता….?

• किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (किसी भी विषय में)

• IIBF द्वारा फॉरेक्स में प्रमाणपत्र निर्धारित की गई है।

• डॉक्यूमेंट्री क्रेडिट स्पेशलिस्ट (CDCS) प्रमाणन के लिए प्रमाणपत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।

• किसी भी शेड्यूल कमर्शियल बैंक में पर्यवेक्षी भूमिका में एक कार्यकारी के रूप में व्यापार वित्त प्रसंस्करण में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव (आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के बाद का अनुभव)।

कैसे करें आवेदन….?

• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers पर जाएं,

• एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए आवेदन बटन पर क्लिक करें,

• रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें,

• इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉग इन करें,

• सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुए एप्लीकेशन फॉर्म को भरें ,

• फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया को समाप्त करें,

• अंत में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

इसे भी पढ़ें

SBI का तोहफा, एफडी पर बढ़ाया ब्याज

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं