Ram Mandir: पांच जून को राम मंदिर के 7 मंदिरों में होगी प्राण प्रतिष्ठा,101आचार्य कराएंगे अनुष्ठान [On June 5, 7 temples of Ram Mandir will have Pran Pratishtha, 101 Acharyas will perform the rituals]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Ram Mandir:

अयोध्या, एजेंसियां। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 3 जून से शुरू होगा। 5 जून को 7 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मूर्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं और मंदिरों में विराजमान कर दी गई है।

इससे पहले 2 जून को सरयू तट से राम मंदिर तक भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में अयोध्या व काशी के 101 आचार्य शामिल होंगे 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 20 संत- धर्माचार्य, 15 गृहस्थ व ट्रस्ट के पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान कोटा के शिव मंदिर में नर्मदेश्वर का शिवलिंग 31 मई को स्थापित कराया जाएगा। इसी दिन इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी होगी।

Ram Mandir: भव्य कलश यात्रा और प्रतिष्ठा की तैयारियां

इस ऐतिहासिक अनुष्ठान से पहले, 2 जून को सरयू तट से राम मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा भक्तों और संतों की अगुवाई में भक्ति और उल्लास का माहौल बनाएगी। सभी सात मूर्तियां पहले ही अयोध्या पहुंच चुकी हैं और मंदिर परिसर में स्थापित की जा चुकी हैं।

Ram Mandir: मुख्यमंत्री योगी होंगे मुख्य अतिथि

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। उनके साथ 20 संत-महात्मा, 15 गृहस्थ श्रद्धालु और ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी भी इस पवित्र अवसर पर शामिल होंगे। यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Congress Leaders: राम मंदिर में कांग्रेस नेताओं के पहुंचने पर बवाल, भाजपा नेता ने किया गंगाजल से शुद्धिकरण

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं