पत्रकार के सवाल पर भड़के राजपाल यादव, गुस्से में कैमरा छीना [Rajpal Yadav got angry on journalist’s question, snatched the camera in anger]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आ रहे राजपाल यादव विवादों से घिर गये हैं। हाल ही में राजपाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर एक पत्रकार से झड़प करते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, 2 नवंबर को राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे कुछ साथियों की मौजूदगी में एक पत्रकार ने कुछ सवाल किए थे।

वीडियो की शुरुआत से ही उनका मूड खराब लग रहा था। जब पत्रकार ने उनसे पूछा आपकी आने वाली फिल्में कौन सी हैं और कौन सी फिल्म अभी आ चुकी है। तो उन्होंने जवाब में कहा, हर डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने को मिलेगी।

चिकन बिरयानी खाने से संबंधित था सवालः

आगे पत्रकार ने उनसे पूछा, हाल ही में दीपावली से पहले आपका एक बयान सामने आया था। पत्रकार अपना सवाल पूरा कर पाता उससे पहले ही राजपाल ने गुस्से में आकर उनका कैमरा छीन लिया। हालांकि उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।

राजपाल यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनकी इस हरकत की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

क्यों सवाल पर भड़के राजपाल यादवः

बताते चलें कि दिवाली से ठीक पहले राजपाल यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से पटाखे न जलाने की अपील की थी, क्योंकि इससे जानवरों को तकलीफ होती है और वायु प्रदूषण होता है।

इसके ठीक एक दिन बाद राजपाल यादव ने चिकन बिरयानी खाते हुए एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो नॉनवेज प्रमोट करते दिखे थे। पत्रकार के इसी सवाल पर राजपाल यादव भड़क गये और पत्रकार से उलझ पड़े।

इसे भी पढ़ें

‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज, मंजुलिका बनकर लौटीं विद्या बालन, कार्तिक आर्यन से होगी जंग 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं