बिहार मे गरजे राजनाथ, कहा-जरूरत पड़ी, तो सीमा पार जाकर मारेंगे

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को बिहार के सारण में थे। उनकी मौजूदगी में यहां भाजपा के प्रत्याशी मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने नामांकन किया।

नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह खूब गरजे। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामों की तारीफ की और पूर्व की यूपीए सरकार को कई मुद्दों का जिक्र करके घेरा।

लोगों को यकीन दिलाया कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित है। राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में वोट की अपील करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ये कुशल पायलट भी हैं और सारे विपक्षी उम्मीदवारों को ये हवा में उड़ा देंगे।

उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि कोई कुछ दावा करे पर इस सच्चाई को कोई मां का लाल नहीं नकार सकता कि भारत का मस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय जगत में ऊंचा किया है।

भारत की बातों को पहले गंभीरता से नहीं लिया जाता था। पर आज हमारी बात कान खोलकर पूरा विश्व सुनता है कि भारत बोल क्या रहा है। ये हैसियत देश की आज बढ़ी है।

राजनाथ सिंह ने पूर्व की यूपीए सरकार पर निशाना साधा। कहा कि पहले कांग्रेस की सरकारों को आपने देखा है। केवल जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि देश के किसी ना किसी राज्य में आतंकी वारदात होती रहती थी।

आज कोई माई का लाल बता दे कहां आतंकी वारदात होती है। पड़ोसी देशों ने भी ये समझ लिया है कि भारत दुनिया का ताकतवर देश बन सकता है।


उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के कदम की सराहना की और कहा कि आपको रक्षा मंत्री होने के नाते सुनिश्चित कराता हूं कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आज देश के पास वो ताकत है कि भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी मार सकता है।

इसे भी पढ़ें

400 और 45 हर टारगेट पूरा करेंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं