राजस्थान थप्पड़कांड का आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार [Rajasthan slapping case accused Naresh Meena arrested]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पकड़ने के लिए पुलिस के 500 जवान लगाने पड़े

जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के देवली-उनियारा (टोंक) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने बुधवार को SDM को थप्पड़ जड़ा था। इसके बाद मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, लेकिन समर्थकों ने उसे छुड़ा लिया।

इस दौरान उसके समर्थकों ने जमकर पथराव किया और 50-60 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। अगले दिन 500 से ज्यादा पुलिस और STF के जवान तैनात कर मीणा को पकड़ा गया। उसके समर्थकों ने फिर उपद्रव किया। 50 से ज्यादा ग्रामीण और पुलिसवाले घायल हुए हैं।

आखिर क्यों हुआ बवाल:

नरेश मीणा का आरोप है कि जबरन वोट डलवाने की जानकारी मिली तो वह बूथ पर पहुंचा। वहां मौजूद कर्मचारी ने बदतमीजी की तो थप्पड़ मारा। मीणा की गिरफ्तारी के लिए अगले दिन RAS एसोसिएशन के अफसर सचिवालय में धरने पर बैठ गए।

हिंसा में शामिल 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नरेश मीणा पर पहले ही मारपीट, राजकार्य में बाधा, हाईवे जाम समेत 23 केस दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें

SDM को थप्पड़ मारने का मामला गरमाया,नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थको ने किया सड़क जाम

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं