पोर्नोग्राफी मामला में राज कुंद्रा को मिला ईडी का दूसरा समन [Raj Kundra gets second summons from ED in pornography case]

2 Min Read

4 दिसंबर को पेश होने का आदेश

मुंबई, एजेंसियां। बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को ईडी ने पोर्नोग्राफी मामले में एक और समन भेजा है। केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 4 दिसंबर को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।

इससे पहले ईडी ने राज कुंद्रा को 1 दिसंबर को समन भेजा था और 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे ईडी के मुंबई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए।

राज कुंद्रा ने ईडी से समय देने की मांग की थी, जिसे ईडी ने स्वीकार करते हुए अब उन्हें 4 दिसंबर को फिर से तलब किया है। एजेंसी ने रविवार को एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी समन भेजा था।

इन सभी को इस सप्ताह ईडी के समक्ष जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है। ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को जुहू स्थित राज कुंद्रा के आवास पर तलाशी के बाद इन सभी को समन जारी किया है।

ईडी की जांच में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। ईडी की पूछताछ में पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े कई अन्य प्रमुख लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें

ईडी ने जब्त की शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ की संपत्ति

Share This Article
Exit mobile version