दिल्ली में बारिश ने 88 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 6 की मौत [Rain in Delhi breaks record of 88 years, 6 killed]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली-NCR में 88 साल बाद जून के महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश हुई।

इससे बाढ़ जैसे हालात बन गए, सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी भरने से कारें डूब गईं। IMD के मुताबिक, राजधानी में गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक 228 मिमी बारिश हुई।

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पिकअप-ड्रॉप एरिया की छत और सपोर्टिंग पिलर गिर गया।

इसमें कई कारें दब गईं। एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, 8 लोग घायल हैं। उधर शहर के अलग-अलग हिस्सों में नाला-नहर में डूब कर 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई है।

कांग्रेस-भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए

इधर एयरपोर्ट टर्मिनल गिरने को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 मार्च 2024 को टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था।

सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने कहा कि टर्मिनल-1 का जो हिस्सा गिरा है, उसका निर्माण और उद्घाटन 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार में हुआ था।

इससे पहले 27 जून को जबलपुर एयरपोर्ट का शेड एक अफसर की कार पर गिर गया था। PM मोदी ने 3 महीने पहले एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण किया था।

इसे भी पढ़ें

दिल्ली में जोरदार बारिश, फंसे सपा सांसद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं