प्रयागराज में तेजस राजधानी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम, 10 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन [Conspiracy to overturn Tejas Rajdhani Express failed in Prayagraj, train stood still for 10 minutes]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Railway Department:

प्रयागराज, एजेंसियां। उत्तर मध्य रेलवे के भीरपुर और मेजा रेलवे स्टेशन के बीच तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। ट्रेन आने के पहले रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े बोल्डर रख दिए गए।

घटना को रात में अंजाम दिया गया। लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया। सूचना पाकर छिवकी से पहुंची आरपीएफ पुलिस ने छानबीन की। इसके चलते 10 मिनट तक ट्रेन को रोकना पड़ा। इस मामले में अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Railway Department: अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर रखा बोल्डर

तेजस राजधानी एक्सप्रेस के रेलवे ट्रैक पर अराजक तत्व ने देर रात बोल्डर रख दिया। इसकी जानकारी होने पर लोको पायलट ने भीरपुर और मेजा रोड रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। आरपीएफ के साथ तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Railway Department: आरपीएफ की टीम ने की सघन जांच

छिवकी से पहुंची आरपीएफ ने सघन जांच की। लोको पायलट के बयान व मौके पर की गई फोटोग्राफी के आधार पर संयुक्त निरीक्षण नोट तैयार किया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने डाउन ट्रैक पर किलोमीटर संख्या 794/18-16 भीरपुर और मेजा स्टेशन के मध्य गिट्टी और बोल्डर रख दिया था, जिसके कारण यह घटना हुई।

हालांकि इसमें रेलवे विभाग को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आरपीएफ छिवकी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें

पुणे में रेलवे ट्रैक पर मिला गैस से भरा सिलेंडर, जांच में जुटी पुलिस

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं